Dildarnagar Fatehpur Bazar

Dildarnagar is a town and a nagar panchayat in Ghazipur district of Uttar Pradesh, India. Dildarnagar is a developing and new face town. It is 70 km from Varanasi and 20 km from Ghazipur.

Dildarnagar

दिलदार नगर
Dildarnagar
Location of Dildarnagar in Uttar Pradesh
Coordinates: 25.427639°N 83.671338°E / 25.427639; 83.671338
Country India
StateUttar Pradesh
DistrictGhazipur
Elevation
73 m (240 ft)
Population
 (2001)
  Total20,267
Languages
  OfficialHindi
Time zoneUTC+5:30 (IST)
PIN
232326
Telephone code05497
Vehicle registrationUP-61
Sex ratiomale 52% female 48% /
Holy City Of Ghazipur

History

Dildarnagar is on the road from Varanasi to Buxar and 20 km. from Ghazipur. Between the town and the station there is mound called Akhandha, said to have been the seat of Raja Nal; the large tank to the west is called Rani Sagar after his famous queen Damayanti. .[1] Dildarnagar is famous for the Birthplace of creator of Bhojpuri Cinema, Actor & Director Nazir Hussain. Nazir Hussain is also known as Pitamah of Bhojpuri cinema when he made the first Bhojpuri Film "Ganga Maiya Tohe Piyari Chadhaibo".

Diladarnagar station has also has a unique Shayar Maa temple in the middle of 2 rail lines and is famous for fulfilling the wishes of its devotees. It is also famous for Dildarnagar bazar. Dildarnagar is a town and a nagar panchayat in Ghazipur district of Uttar Pradesh, India. Dildarnagar is a developing and new face town. It is 70 km from Varanasi and 20 km from Ghazipur.

Dildarnagar आइये कुछ इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।

  1. दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के मध्य अप दो लाइनों के बीच स्थित शायर माता के चौरा पर दर्शन-पूजन करने के लिए जनपद ही नहीं वरन दूर-दराज व अन्य जनपदों से भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। मंदिर की अलौकिक शक्तियां काफी प्रचलित हैं। माता की महिमा सदाफलदायी है। इसलिए प्रति वर्ष वासंतिक व शारदीय दोनों नवरात्रों में माता के भक्त यहां हाजरी लगाने के लिए अवश्य पहुंचते हैं। दो रेल लाइनों के बीच में स्थित शायर माता के चौरा की किवदंतियां भी काफी प्रचलित हैं। जब अंग्रेजी शासन काल में प्लेट फार्म संख्या चार अप लुप लाइन को बिछाने के दौरान अंग्रेज रेल इन्जीनिर जिसे उस समय प्लेटियर साहब के नाम से जाना जाता था, वह अपने मातहतों को रेलवे स्टेशन के पास झाड़-जंगल की सफाई के लिए कहा। रेल लाइन बिछाने के लिये की जा रही जंगलों की कटाई के दौरान एक विशालकाय नीम के पेड़ के नीचे एक छोटी सी मिट्टी की पिंडी दिखाई दी। इस बात की जानकारी मजदूरों ने अपने अधिकारी को दी। मजदूरों की बात अनसुनी करते हुए पेड़ को काटने का आदेश दिया। जब मजदूरों ने पेड़ काटने के लिए कुल्हाड़ी चलाई, तो उस तने से खून जैसा लाल द्रव्य निकलने लगा। यह देख मजदूर वहां से भाग खड़े हुए और जिन पांच मजदूरों ने पेड़ काटने का प्रयास किया था, उनकी बिना किसी कारण के ही मौत हो गयी। फिर भी अधिकारी इसे अंधविश्वास मानकर खुद नीम का पेड़ काटने का प्रयास किया। तब देवी के प्रकोप से उसका पांच वर्षीय पुत्र उसी रात मर गया। इसके बाद दूसरे दिन मां ने उस अंग्रेज अधिकारी को नीम पर अपना वास होने का स्वप्न दिखाते हुए उसे ऐसा करने से मना किया। उसने यह सारी बात अपनी पत्नी को बतायी, लेकिन पेड़ को काटने की जिद पर अड़ा रहा। तब पत्नी ने काफी समझाया। इसके बाद अधिकारी मान गया और वहां से लाइन को टेढ़ा बिछाने का फैसला लिया। अंग्रेज इंजीनिर के पुत्र का पीडब्लूआई बंगला परिसर में मौजूद कब्र, शायर माता की शक्ति का प्रमाण आज भी मौजूद है। मंदिर के महंत लालजी पाण्डये ने बताया कि माता के चमत्कार के जानने के बाद ग्रामीणों का हुजूम दर्शन के लिए पहुंचने लगा। इसके बाद से धीरे-धीरे माता की महिला का प्रचार-प्रसार दूर-दूर तक होता गया और अब जनपद के लोग ही नहीं, वरन पूर्वांचल सहित बिहार, बंगाल, झारखंड प्रांत से भी श्रद्धालु यहां आकर श्रद्धापूर्वक माता के चौरा का पूजन-पाठ करते हैं। वर्षों से इस मंदिर की देखभाल पूर्व प्रधान प्रेमसिंह यादव के वंशज करते आ रहे हैं। प्रसाद की व्यवस्था बाजर के श्याम बाबू की तरफ से होता है।

Geography

Dildarnagar has a humid subtropical climate with large variations between summer and winter temperatures. The average annual rainfall is 1110 mm (44 in). Fog is common in the winters, while hot dry winds, called loo, blow in the summer.[2][3][4]

See also

References

[[Category:1857 establishments in India

This article is issued from Wikipedia. The text is licensed under Creative Commons - Attribution - Sharealike. Additional terms may apply for the media files.