देना

Hindi

Etymology

From Old Hindi देना (denā), from Sauraseni Prakrit 𑀤𑁂𑀤𑀺 (dedi), from Sanskrit ददाति (dadāti), from Proto-Indo-Iranian *dádaHti, from Proto-Indo-European *dé-deh₃-ti. Cognate with Nepali दिनु (dinu).

Pronunciation

  • IPA(key): /d̪eː.nɑː/

Verb

देना (denā) (Urdu spelling دینا) (transitive)

  1. to give, grant, award
    मैंने अपने भाई को किताब दी
    mainne apne bhāī ko kitāb .
    I gave my brother the book.
    मैं उधार के पैसे नहीं दे पाऊंगा।
    ma͠i udhār ke paise nahī̃ de pāūṅgā.
    I won't be able to gave the money for the loan.
    छुट्टी देनाchuṭṭī denāto grant a leave
  2. to lay (eggs), give birth to
    मुर्ग़ अंडे देने लगी है।murġ aṇḍe dene lagī hai.The chicken has begun to lay eggs.
  3. to orate, deliver
    प्रोफेसर लेक्चर कितने बजे देंगे?
    prophesar lekcar kitne baje deṅge?
    When will the professor deliver the lecture?
  4. to pay
    ध्यान दो!dhyān do!Pay attention!
  5. (following an oblique infinitive verb) to allow, let
    मुझे करने दोmujhe karne do.Let me do [it].
    हम तुझे जाने नहीं देंगेham tujhe jāne nahī̃ deṅge.We will not allow you to leave.
  6. auxiliary verb: to finally do; finish doing
    इस बोतल पानी से भर दोis botal pānī se bhar doFill (completely) this bottle with water.
    चल देनाcal denāto finally leave

Conjugation

Conjugation of देना
Infinitive forms of देना
infinitive direct देना
indirect देने
Imperative forms of देना
singular तू देओ
singular or plural तुम दो
आप दीजिए
Other non-aspectual forms of देना
conjunctive देके
agentive / prospective देनेवाला
imperfective adjectival forms of देना
singular plural
masculine देता देते
feminine देती देती
perfective adjectival forms of देना
singular plural
masculine दिया दिए
feminine दी दीं
subjunctive forms of देना
singular plural
1st person मैं दूं हम दें
2nd person तू दे तुम दो
3rd person यह दे ये दें
future forms of देना
masculine feminine
singular plural singular plural
1st person मैं दूंगा हम देंगे मैं दूंगी हम देंगी
2nd person तू देगा तुम दोगे तू देगी तुम दोगी
3rd person यह देगा ये देंगे यह देगी ये देंगी
conjugation of देना with masculine forms
singular plural
1st person 2nd person 3rd person 1st person 2nd person* 3rd person
मैं तू ये हम तुम ये
habitual present देता हूँ देता है देता है देते हैं देते हो देते हैं
past देता था देता था देता था देते थे देते थे देते थे
subjunctive देता हूँ देता हो देता हो देते हों देते हो देते हों
presumptive देता हूँगा देता होगा देता होगा देते होंगे देते होगे देते होंगे
contrafactual देता होता देता होता देता होता देते होते देते होते देते होते
continuous present दे रहा हूँ दे रहा है दे रहा है दे रहे हैं दे रहे हो दे रहे हैं
past दे रहा था दे रहा था दे रहा था दे रहे थे दे रहे थे दे रहे थे
subjunctive दे रहा हूँ दे रहा हो दे रहा हो दे रहे हों दे रहे हो दे रहे हों
presumptive दे रहा हूँगा दे रहा होगा दे रहा होगा दे रहे होंगे दे रहे होगे दे रहे होंगे
contrafactual दे रहा होता दे रहा होता दे रहा होता दे रहे होते दे रहे होते दे रहे होते
perfective present दिया हूँ दिया है दिया है दिये हैं दिये हो दिये हैं
past दिया था दिया था दिया था दिये थे दिये थे दिये थे
subjunctive दिया हूँ दिया हो दिया हो दिये हों दिये हो दिये हों
presumptive दिया हूँगा दिया होगा दिया होगा दिये होंगे दिये होगे दिये होंगे
contrafactual दिया होता दिया होता दिया होता दिये होते दिये होते दिये होते
conjugation of देना with feminine forms
singular plural
1st person 2nd person 3rd person 1st person 2nd person* 3rd person
मैं तू ये हम तुम ये
habitual present देती हूँ देती है देती है देतीं हैं देतीं हो देतीं हैं
past देती थी देती थी देती थी देतीं थीं देतीं थीं देतीं थीं
subjunctive देती हूँ देती हो देती हो देतीं हों देतीं हो देतीं हों
presumptive देती हूँगी देती होगी देती होगी देतीं होंगीं देतीं होगीं देतीं होंगीं
contrafactual देती होती देती होती देती होती देतीं होतीं देतीं होतीं देतीं होतीं
continuous present दे रही हूँ दे रही है दे रही है दे रहीं हैं दे रहीं हो दे रहीं हैं
past दे रही थी दे रही थी दे रही थी दे रहीं थीं दे रहीं थीं दे रहीं थीं
subjunctive दे रही हूँ दे रही हो दे रही हो दे रहीं हों दे रहीं हो दे रहीं हों
presumptive दे रही हूँगी दे रही होगी दे रही होगी दे रहीं होंगीं दे रहीं होगीं दे रहीं होंगीं
contrafactual दे रही होती दे रही होती दे रही होती दे रहीं होतीं दे रहीं होतीं दे रहीं होतीं
perfective present दी हूँ दी है दी है दीं हैं दीं हो दीं हैं
past दी थी दी थी दी थी दीं थीं दीं थीं दीं थीं
subjunctive दी हूँ दी हो दी हो दीं हों दीं हो दीं हों
presumptive दी हूँगी दी होगी दी होगी दीं होंगीं दीं होगीं दीं होंगीं
contrafactual दी होती दी होती दी होती दीं होतीं दीं होतीं दीं होतीं

Antonyms


Old Hindi

Etymology

From Sauraseni Prakrit 𑀤𑁂𑀤𑀺 (dedi), from Sanskrit ददाति (dadāti), from Proto-Indo-Iranian *dádaHti, from Proto-Indo-European *dé-deh₃-ti.

Verb

देना (denā)

  1. to give
    • Kabira 126.3:
      कहै कबीर जा मस्तकि भाग, ना जांणौं काहू दइ सुहाग।
      kahai kabīra jā mastaki bhāga, nā jāṃṇauṃ kāhū dai suhāga.
      • 2013 translation by Jaroslav Strnad
        Kabir says: I do not not know on whose head resides the good fortune, to whom He will give matrimonial happiness.
  2. an auxiliary verb

References

  • Jaroslav Strnad (2013) Morphology and Syntax of Old Hindī : Edition and Analysis of One Hundred Kabīr Vānī Poems From Rājasthān (Brill's Indological Library; 45), Leiden, OCLC 853683653
This article is issued from Wiktionary. The text is licensed under Creative Commons - Attribution - Sharealike. Additional terms may apply for the media files.